Norat Mal Nama
14-Apr-2025
देवली,प्रतिहार समाज विकास संस्था की बैठक श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर लुहारी कला में गत 12 अप्रैल को आयोजित हुई।शादियों में डीजे और निधन पर मृत्युभोज बंद करने का निर्णय किया
बैठक की अध्यक्षता सूबेदार नंदलाल कुशलावत ने की। जबकि प्रतिहार समाज के अध्यक्ष मुन्नालाल (पूर्व प्राचार्य) ने बैठक को सुचारू रखने की भूमिका निभाई। बैठक में सगाई समारोह, कुंडली मिलान के बाद करने और अनावश्यक खर्च पर रोक लगाने का निर्णय किया। वहीं सगाई में लड़की और लड़के के नानी और दादी तक की गोत्र को छोड़ा जाएगा। शादी संबंध मीना जाति की गोत्रों या प्रतिहार समाज की गोत्रों में ही किए जा सकेंगे। यदि कोई लड़की सगोत्र के साथ जाती है, तो लड़की के पिता को दोषी नहीं माना जाएगा, लेकिन यदि वह लड़की को अपने घर में अपनाते हैं, तो पिता और परिवार दोषी होंगे और उनसे दूरी बनाई जाएगी।
इसी तरह डीजे पर आगामी देवउठनी एकादशी से सम्पूर्ण समाज में प्रतिबंध रहेगा। जबकि समाज में मृत्युभोज एक जून 2025 से बंद कर दिया जाएगा। केवल बाहरवें तक धूप की जाकर पगड़ी दस्तूर होगा। इसी प्रकार कई सामाजिक निर्णय किए गए।