Norat Mal Nama
13-Aug-2025
ग्राम पंचायत बंथली में रात्रि चौपाल का आयोजन
देवली,राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत बंथली में गत 11 अगस्त को रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।
इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा, यहां 7 परिवाद प्राप्त हुए।ग्रामीणों ने गांवों की सड़क मरम्मत, राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन जमींदोज करने, बीसलपुर पेयजल सप्लाई, अवैध पट्टे आदि समस्याओं से संबंधित परिवाद प्रस्तुत किए। इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। रात्रि चौपाल में समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे, जिन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।