Norat Mal Nama
08-Aug-2025
देवली : आग की लपटों में जलकर राख हुआ मेडिकल स्टोर,उप जिला अस्पताल के सामने स्थित इस मेडिकल स्टोर में आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गय
देवली शहर के जयपुर रोड पर स्थित बालाजी मेडिकल स्टोर में शुक्रवार अल सवेरे ढाई बजे अचानक आग लग गई। उप जिला अस्पताल के सामने स्थित इस मेडिकल स्टोर में आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। मेडिकल स्टोर पूरी तरह जलकर राख हो गया। सूचना पर देवली थाना पुलिस और नगर पालिका की दमकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक स्टोर में रखी दवाइयां, उपकरण और फर्नीचर पूरी तरह जल चुके थे। देवली थाना पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। हालांकि आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच जारी है। गनीमत रही कि हादसे के समय मेडिकल स्टोर में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। इससे कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। घटना के दौरान लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। लोगो की सूचना पर मेडिकल स्टोर के मालिक देवकीनन्दन मंगल भी मौके पर पहुंचे। लोगों ने दुकान से तेज धुंआ निकलता देख कर दुकान दुकान मालिक को सूचना दी। उसके बाद दुकान मालिक मौके पर पहुंचे और जैसे ही शटर खोला तो आग की लपटे भीषण हो गई।