Norat Mal Nama
13-Aug-2025
संस्कार केंद्र में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन कार्यक्रम हुआ
देवली , शहर के गणेश रोड पर स्थित गणेश संस्कार केंद्र में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर सखी सहेली ग्रुप द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर 35 बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित की गईं और उन्हें टॉफी और बिस्किट भेंट किए गए। बच्चों के हाथों में तिरंगे की पट्टियां बांधी गईं और उन्हें स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी की पूजा और वंदना के साथ हुई। अध्यक्ष नीतू मंगल और सचिव वंदना तोषनीवाल ने बताया कि सखी सहेली ग्रुप समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम संचालित करता है।
कार्यक्रम में बबीता गोयल, मोनिका, माया अजमेरा, सुशीला टांक, नीलम मनचंदा, सरोज सिंहल, दिनेश जैन और गोविंद महेश्वरी उपस्थित रहे।