Norat Mal Nama
13-Aug-2025
देवली,राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा, कार अनियंत्रित होकर पलटी
देवली , राष्ट्रीय राजमार्ग जयपुर पर पनवाड़ मोड़ के पास बुधवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ, जहां एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं कार सवार लोगों के हल्की चोटे आई है।
जानकारी के अनुसार हिंडोली निवासी दिनेश जैन, उनकी पत्नी मोनिका जैन और पुत्र अक्षत जैन हिंडोली से जयपुर जा रहे थे। दरअसल अक्षत का जयपुर स्थित कॉलेज में एडमिशन हुआ है। जिसे छोड़ने के लिए दिनेश परिवार सहित जा रहे थे। इस बीच पनवाड़ मोड़ के पास अचानक एक गाय कार के सामने आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मारुति ईको काफी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही 108 के ईएमटी मोहम्मद वसीम ने तीनों घायलों को देवली उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
देवली थाना पुलिस के एएसआई सीताराम और कांस्टेबल मीठालाल भी मौके पर पहुंचे और घायलों से जानकारी ली। यह हादसा रिलायंस पंप के ठीक सामने हुआ। मामले में घायल पक्ष की ओर से पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी गई।