Norat Mal Nama
13-May-2025
देवली,एआईपीएस स्कूल की एकता ने प्राप्त किए 97.20 प्रतिशत अंक ,सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 और 12 के परिणाम घोषित
देवली , सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2025 के कक्षा 12 और 10 के नतीजे मंगलवार को घोषित हुए। इसमें देवली के जयपुर रोड स्थित आदर्श इंडियन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।
स्कूल निदेशक मोहित अग्रवाल ने बताया कि कक्षा 10 की एकता शर्मा पुत्री पवन उपाध्याय ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इसी तरह रिदम जैन पुत्री रोहित कुमार जैन ने 93.80, सद्दाम अरशद पुत्र मोहम्मद अरशद ने 93.80, अनुग्रह पत्रिया पुत्र राजेश कुमार पत्रिया ने 93 फीसदी, आरवि जैन पुत्री गोपाल कृष्ण ने 92, मुस्कान पुत्री शंकर लाल मीणा ने 91.40 एवं अर्थ पुत्र प्रकाश मूंदड़ा ने 91 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। इसी तरह कक्षा 12 में प्रखर अग्रवाल पुत्र राजेश कुमार अग्रवाल ने 94.40, अदिति पारीक पुत्री श्यामसुंदर पारीक ने 92.40 एवं आलोक कुमार यादव पुत्र अमित कुमार ने 91.40 अंक प्राप्त प्रशंसनीय सफलता हासिल की है।
निदेशक मोहित अग्रवाल ने बताया कि स्कूल और छात्रों की मेहनत व समर्पण ने विद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई दी है।