Breaking News
Friday, 04-Jul-2025
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली ,नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम कांग्रेस कार्यालय में आयोजित किया गया।

Norat Mal Nama 11-Jun-2025
पायलट की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि व्यक्त की देवली ,नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम कांग्रेस कार्यालय में आयोजित किया गया। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने राजेश पायलट के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में नवनियुक्त नगर अध्यक्ष सौरभ जिंदल का स्वागत किया गया और शहर कार्यकारिणी को लेकर नेताओं से चर्चा की गई। इसके बाद गौशाला जाकर गायों को चारा डाला गया। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष सौरभ जिंदल, पूर्व नगर अध्यक्ष मुकेश गर्ग, विनोद पुजारी, जिला महासचिव मोतीलाल, टीकम सेन, संपत सुवालका, संगठन महासचिव शम्मी रंगरेज, राहुल सुवालका, राजेंद्र ग्वाला, रमेश गोयल, भगवान पाठक, घासी मोटिस, नीरज शर्मा आदि उपस्थित थे।

Previous News

Top News