Norat Mal Nama
11-Jun-2025
देवली,शिव महाविद्यालय सरोली मोड़ ने बीएससी पार्ट थर्ड के परीक्षा परिणाम में लहराया परचम
दूनी, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर से संबंधित शिव महाविद्यालय बीएससी पार्ट थर्ड के परीक्षा परिणाम मैं प्रथम स्थान पर हर्षिता पंचोली ने 80.74 प्रतिशत प्राप्त किया, वहीं पर सुनील मीणा ने 80.29 प्रतिशत द्वितीय स्थान प्राप्त किया,पूजा गुर्जर ने 79.85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर निदेशक महोदय डॉक्टर शिवजी लाल चौधरी ने सभी विद्यार्थियों का मुंह मीठा करवा कर शुभकामना दी।
प्रबंध निदेशक पवन माहेश्वरी और कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर शकुंतला जैन विद्यार्थियों को तिलक माला दुपट्टा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी के साथ सत्र 2025- 26 में प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं जिसने भी अभी तक प्रवेश नहीं लिया है वह शीघ्र ही महाविद्यालय आकर अपना प्रवेश ले, बीए बीएससी एम ए एमएससी इन सभी में सीट सीमित है। एमए भूगोल, हिंदी ,और इतिहास तथा एमएससी में रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, और प्राणी विज्ञान इन सभी में सीटे सीमित है।