Norat Mal Nama
01-Jul-2025
चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार
देवली , दूनी पुलिस ने एक कार्रवाई में चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गत वर्ष 5 दिसम्बर को आशाराम पुत्र बच्छराज प्रजापत निवासी बोटून्दा, टोडारायसिंह ने अपनी मोटरसाइकिल अल्का मैरिज गार्डन दूनी के बाहर खड़ी की थी, जो बाद में चोरी हो गई। पीड़ित यहां फोटोग्राफी करने आया था। इस मामले में थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस टीम ने तकनीकी और आसूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले में दिलखुश बैरवा पुत्र मंगल बैरवा निवासी छाबडियों का नयागांव थाना दबलाना जिला बूंदी और मनोज पुत्र हरिसिंह मीणा निवासी दुर्गापुरा थाना दबलाना जिला बूंदी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस मामले में आगे की जांच जारी है।