Norat Mal Nama
01-Jul-2025
देवली,एयू बैंक ने निभाई जिम्मेदारी, 2 लाख रुपए और मासिक पेंशन दी
देवली ,एयू बैंक देवली ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत एक सामाजिक जिम्मेदारी निभाई है। प्रबंधक सुनील दाधीच ने बताया कि बैंक ने बीमा की नामित तोला देवी को 2 लाख रुपए का बीमा कवर और अटल पेंशन योजना के तहत एक हजार रुपए मासिक पेंशन की मंजूरी दी है।
दरअसल तोला देवी के पुत्र राजूलाल लोधा निवासी राजमहल की हाल ही में बिजली की चपेट में आने से मृत्यु हो गई थी। जब तोला देवी खाते को बंद करवाने के लिए बैंक आईं, तो एयू बैंक के स्टाफ ने उन्हें बीमा क्लेम के बारे में जानकारी दी और 2 दिनों के भीतर क्लेम की राशि उनके खाते में जमा कर दी। तोला देवी ने बैंक प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और सामाजिक जिम्मेदारी की सराहना की और बैंक के अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
इस दौरान बैंक अधिकारी सुनील दाधीच, भावना जैन, अक्षय जैन, देवेश, अक्षय सिंहल और अमन मौजूद थे। बता दें कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की वार्षिक प्रीमियम 436 है। जिसमें 2 लाख रुपए का बीमा कवर मिलता है।