Norat Mal Nama
01-Jul-2025
,
देवली,ग्वाला समाज देवली के तत्वाधान में देवली उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर के 51 वे जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
टोंक जिले के देवली में ग्वाला समाज देवली के तत्वाधान में देवली उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर के 51 वे जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
ग्वाला समाज के नवीन ग्वाला व नवयुवक मंडल अध्यक्ष मनीष ग्वाला में बताया कि देवली उनियारा के लोकप्रिय विधायक राजेंद्र गुर्जर का 1 जुलाई को 51 वा जन्मदिन है जिस पर ग्वाला समाज में रक्तदान शिविर का कार्यक्रम ग्वाला समाज की धर्मशाला गणेश रोड देवली में रखा गया है हमारा लक्ष्य 101 यूनिट का है रक्तदान शिविर में जो भी रक्तदान करना चाहता है सवेरे 10:00 बजे से लेकर शाम को 4:00 बजे तक अपना रक्तदान करा सकेगा
रक्तदान शिविर को लेकर ग्वाला समाज के नवयुवको में काफी उत्साह है
रक्तदान सिविर में समाचार लिखे जाने तक तक 55 यूनिट रक्त प्राप्त हो चुका है एवं रक्तदान जारी है
जितना भी रक्त यूनिट प्राप्त होगा केशव ब्लड बैंक सेंटर देवली में सुरक्षित रखा जाएगा
शिविर में पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन व प्रधान बनवारी जाट ने रक्तदान करने वाले युवाओं को सर्टिफिकेट वितरण किये कार्यक्रम में पूर्व उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, पार्षद संतोष ग्वाला, पार्षद संजय सिंघल, देवली देहात अध्यक्ष विनोद माहुर, नासिरदा पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़, सत्यनारायण चौधरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे