Norat Mal Nama
09-Jan-2026
विवाहिता ने फंदा लगाकर की जीवनलीला समाप्त
दो वर्ष पूर्व हुई थी शादी
देवली ,दूनी थाना क्षेत्र के राजमहल गांव में शुक्रवार सुबह एक 22 वर्षीय विवाहिता द्वारा गले में लुगड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
मृतका प्रियंका (22) पत्नी हंसराज लोधा है, जिसकी शादी महज दो साल पहले हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
दूनी थाना प्रभारी रतन सिंह तंवर ने बताया कि मृतका प्रियंका ने शुक्रवार सुबह अपने घर में कड़े से लुगड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। चूंकि मामला विवाहिता की मौत से जुड़ा था, लिहाजा देवली एसडीएम प्रतिनिधि भोपाल सिंह की मौजूदगी में दूनी अस्पताल में मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। इस दौरान ससुराल और पीहर पक्ष के दोनों पक्षों के लोग वहां उपस्थित रहे। मामले को लेकर मृतका के पिता राजकुमार लोधा, निवासी जयसिंहपुरा (चाकसू, जयपुर) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि, पिता ने अपनी रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की अनहोनी या संदेह से साफ इनकार किया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।