Norat Mal Nama
09-Jan-2026
निर्माणाधीन पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने की मांग
देवली ,पनवाड़ में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही पुलिया की कम ऊंचाई को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है।
शुक्रवार को उपखण्ड कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर पुलिया में बड़े ब्लॉक लगवाने और उसकी ऊंचाई बढ़ाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि भूतेश्वर महादेव के पास नाले पर पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है, जहां वर्तमान में ढाई-ढाई फुट के मात्र दो ब्लॉक लगाए जा रहे हैं। ग्रामीणों का तर्क है कि बारिश के दौरान इस नाले में पानी का बहाव अत्यंत तेज होता है, जिससे यह कम ऊंचाई वाली पुलिया पानी की निकासी नहीं कर पाएगी और रास्ता अवरुद्ध हो जाएगा।
ज्ञापन में बताया कि जलभराव के कारण कई गांवों का संपर्क टूट जाता है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए निर्माणाधीन पुलिया में ढाई फुट के स्थान पर चार-चार फीट के चार ब्लॉक रखवाए जाएं, ताकि भविष्य में आवागमन बाधित न हो। इस दौरान ग्रामवासी मौजूद रहे।