Norat Mal Nama
09-Jan-2026
एएसआई पर हमले और निलंबन के खिलाफ आक्रोश, सौंपा ज्ञापन
देवली , डॉ. अम्बेडकर विचार मंच विकास समिति देवली की ओर से शुक्रवार को, अजमेर जिले के केकड़ी थाने में कार्यरत एएसआई राजेश मीणा के साथ हुई मारपीट और उनके निलंबन के विरोध में मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक के नाम एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में सौंपा गया।
ज्ञापन में संगठन ने एएसआई को न्याय दिलाने और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। अम्बेडकर विचार मंच अध्यक्ष के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन में बताया कि एएसआई राजेश मीणा अनुसूचित जनजाति समुदाय से आते हैं और ईमानदारी हैं। घटनाक्रम के अनुसार सावर क्षेत्र के देवपुरा में थानाधिकारी के निर्देश पर राजेश मीणा अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे थे। कार्यवाही के दौरान जैसे ही उन्होंने अवैध वाहनों को जब्त किया, इस दौरान स्थानीय विधायक के समर्थकों और बजरी माफियाओं ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। मंच ने आरोप लगाया कि विधायक बजरी माफियाओं के साथ मिले हुए हैं और उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए न केवल एएसआई पर हमला करवाया, बल्कि उच्चाधिकारियों पर दबाव बनाकर उन्हें षडयंत्रपूर्वक निलंबित भी करवा दिया। मंच ने सरकार से मांग की है कि विधायक और अन्य हमलावरों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही एएसआई राजेश मीणा को बहाल किया जाए। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि अपराधियों के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई, तो सामाजिक संगठनों द्वारा आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन के दौरान अंबेडकर मंच के पांचूलाल मीणा, सुरेंद्र बैरवा ललित चौहान, पूरणमल, रामसिंह मीणा, बन्नालाल समेत मौजूद थे।