Breaking News
Thursday, 15-Jan-2026
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली ,78वें आर्मी डे के ऐतिहासिक आयोजनों में सम्मिलित होने के लिए पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली से 40 विद्यार्थियों और 16 स्टाफ सदस्यों का दल जयपुर रवाना हुआ।

Norat Mal Nama 09-Jan-2026
सेना दिवस : परेड देखने के लिए देवली और दूनी से दल रवाना देवली ,78वें आर्मी डे के ऐतिहासिक आयोजनों में सम्मिलित होने के लिए पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली से 40 विद्यार्थियों और 16 स्टाफ सदस्यों का दल जयपुर रवाना हुआ। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिनारायण वैष्णव और अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरुण शर्मा ने इस दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानाचार्य व दल प्रभारी वसुधा शर्मा के नेतृत्व में यह दल जगतपुरा महल रोड पर सेना की परेड की रिहर्सल देखेगा और भवानी निकेतन कॉलेज में आयोजित 'अपनी सेना को जानें' प्रदर्शनी का अवलोकन करेगा। व्याख्याता सत्यप्रकाश माहेश्वरी ने बताया कि यह आयोजन विद्यार्थियों में देशभक्ति का संचार करेगा और वे सवाई मानसिंह स्टेडियम में शौर्य संध्या के दौरान एक हजार ड्रोन से ऑपरेशन सिंदूर की शौर्य गाथा भी देखेंगे। इसी तरह पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी से स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एसपीसी) का एक दल शुक्रवार को जयपुर के लिए रवाना हुआ। दल को हाल ही में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए कैप्टन रणवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और तिरंगा दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा ने बताया कि दल प्रभारी सुरेंद्र सिंह नरूका के नेतृत्व में विद्यार्थी प्रताप नगर महल रोड पर सेना की भव्य परेड और भवानी निकेतन स्कूल में सेना की प्रदर्शनी देखेंगे। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद बडगूजर ने सेना दिवस के महत्व पर जानकारी दी और दल में त्रिलोक कलाल, हेमराज चौधरी, मुकेश गुर्जर, पूजा सेन और मुरली सैनी सहित 50 विद्यार्थी शामिल रहे।

Previous News

Top News