Breaking News
Wednesday, 19-Nov-2025
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली,आज दिनांक 8 नवंबर 2025 को माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर पनवाड़ देवली में सप्त शक्ति संगम के अन्तर्गत मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया।

Norat Mal Nama 08-Nov-2025
देवली,आज दिनांक 8 नवंबर 2025 को माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर पनवाड़ देवली में सप्त शक्ति संगम के अन्तर्गत मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती बंटी कारपेंटर के द्वारा आये हुए अतिथियों का परिचय करवाया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती स्वाति नामा ने किया । कार्यक्रम की प्रस्तावना श्रीमती सुमन माहेश्वरी के द्वारा रखी गयी । मुख्य वक्ता श्रीमती मंजू जांगिड़ द्वारा " माताएं ही शक्ति का पुंज है" विषय के अन्तर्गत कुटुम्ब प्रबोधन व श्रीमती श्रुति गौतम द्वारा पर्यावरण की भारतीय दृष्टि पर प्रकाश डाला। आपने कहा कि महिलाओं की सप्त शक्तियों को जागृत करना आज की आवश्यकता है। राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है क्योंकि महिलाओं को ही अपने बालक-बालिकाओं को संस्कार देकर अपनी भूमिका निभानी है। महिला प्रेरक चरित्र में रानी लक्ष्मी बाई, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,सावित्री बाई फुले का चरित्र बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में बालिका शिक्षा जिला प्रमुख श्रीमती निर्मला सोनी ने माताओं से सामान्य ज्ञान, रसोई घर हमारा औषधालय है , नवजात शिशु की देखरेख परआधारित प्रश्न पूछें। विजेता माताओं को पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती निर्मला सोनी ने महिला जागृति की शपथ दिलाई ।कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती बंटी कारपेंटर जी द्वारा आभार प्रदर्शन हुआ ।कार्यक्रम पश्चात सभी को अल्पाहार करवाया गया

Previous News

Top News