Norat Mal Nama
08-Nov-2025
राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा : बाइकों की परस्पर टक्कर
3 जने घायल, दो युवक रेफर हुए
देवली। जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बासनी गांव के समीप शुक्रवार रात करीब साढ़े 9 बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।
चिकित्सालय की प्राथमिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में तीन युवक घायल हो गए। घायलों में प्रताप कॉलोनी थाना देवली निवासी राज पुत्र शिवकुमार और आशुदास पुत्र प्रकाश दास शामिल हैं, जो दुर्घटना के समय देवली की ओर आ रहे थे। इनके अलावा बासनी निवासी राजेश पुत्र मिठूलाल मीणा भी घायल हुआ है। हादसे की सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राजमार्ग की एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को देवली उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद, गंभीर रूप से घायल आशुदास और राजेश को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।