Norat Mal Nama
08-Jan-2026
बजरंग दल व विहिप के विभिन्न दायित्व सौपें
देवली , शहर की स्वर्णकार धर्मशाला में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की वैचारिक बैठक आयोजित हुई
विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री विशाल राव ने बताया कि बैठक में विभाग संगठन मंत्री कुलदीप शर्मा एवं बजरंग दल के जिला संयोजक अंकित साहू का पाथेय रहा। बैठक में प्रखंड मंत्री विशाल राव एवं नगर अध्यक्ष सत्यनारायण साहू के साथ संगठन को मजबूत और विस्तार देने पर चर्चा करते हुए विश्व हिंदू परिषद में कुछ नए दायित्व सौंप गए। मंत्री ने बताया कि राजू सरकार को बजरंग दल का प्रखंड संयोजक, सोनू सेन को प्रखंड गौरक्षक, अशोक मंडल व घनश्याम राव को विहिप का नगर उपाध्यक्ष, महेंद्र वर्मा को नगर मंत्री, दामोदर सोनी को नगर गौसेवा प्रमुख, विनोद लुहार को सहप्रमुख, गोविंद राव को नगर बजरंग दल संयोजक तथा कपिल जांगिड़ को सह संयोजक, जितेंद्र मेहता को नगर सुरक्षा प्रमुख, दीपक मेघवंशी को सह सुरक्षा प्रमुख का दायित्व सौंपा गया है। विभाग संगठन मंत्री कुलदीप ने कहा कि वर्तमान समय में विधर्मियों द्वारा हिंदू समाज के विघटन के लिए जो दुष्प्रचार किया जा रहा है, इस प्रकार की चुनौतियों से मुकाबले के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को सामूहिक रूप से संगठित होकर प्रत्येक खंड, ग्राम स्तर पर इकाई का गठन करना चाहिए। वहीं युवाओं को नशे से दूर रहते कबड्डी सहित खेल प्रतियोगिता आयोजित करने का आव्हान किया। बजरंग दल टोंक जिला संयोजक अंकित साहू ने युवाओं को बजरंग दल से जुड़ने की बात कही।