Norat Mal Nama
07-Nov-2025
देवली,राष्ट्रीय राजमार्ग जयपुर पर ऊर्जा मंत्री की पुलिस एस्कॉर्ट कार से हुए दुर्घटना में मारे गए बालक हिमांशु धाकड़ के परिजनों को आर्थिक सहायता और राहत दिलाने की मांग को लेकर सर्व समाज की ओर से को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी रूबी अंसार को ज्ञापन सौंपा गया।
इससे पहले दर्जनों लोग शहर के मुख्य बाजार से नारेबाजी करते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुँचे, जिनके हाथों में 'हिमांशु धाकड़ को न्याय दिलाओ' की तख्तियाँ थीं। ज्ञापन में बताया कि गत 12 अक्टूबर को गोपीपुरा निवासी हिमांशु धाकड़ पुत्र शिशुपाल धाकड़ की टक्कर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की पुलिस एस्कॉर्ट कार से लग गई थी, जिसकी बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई। ज्ञापन में उल्लेख किया कि हिमांशु परिवार का इकलौता वारिस था और उसकी पाँच बहनें हैं। उसका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और मजदूरी पर निर्भर है। आरोप लगाया गया कि पुलिस की एस्कॉर्ट कार ओवर स्पीड में चल रही थी, जिसके कारण यह गंभीर हादसा हुआ। सर्व समाज ने बताया कि उक्त घटना को लेकर पहले भी राज्य सरकार से 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और संविदा पर नौकरी दिए जाने की मांग करते हुए गत 16 अक्टूबर को ज्ञापन दिया गया था, लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे सर्व समाज में रोष व्याप्त है।
इस दौरान लोगों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय पर सांकेतिक धरना भी दिया और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया तो सर्व समाज आंदोलन करेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान धाकड़ समाज के प्रदेश अध्यक्ष इंद्र सिंह मंडलोई, प्रदेश उपाध्यक्ष नवनीत नागर, महासभा के राष्ट्रीय मंत्री शिवपाल धाकड़, देवली नगर पालिका पार्षद सत्यनारायण सरसडी, आशीष नागर समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।