Norat Mal Nama
07-Jan-2026
देवली : कार से एलपीजी सिलेंडर चुराते युवक को लोगों ने दबोचा, पुलिस के हवाले किया
देवली ,शहर के कोटा रोड स्थित रंग महल गार्डन के पास बुधवार रात चोरी की एक वारदात सामने आई है। यहाँ एक युवक को कार का एलपीजी सिलेंडर चुराकर ले जाते समय स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया।
बाद में उसे देवली थाना पुलिस को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार पकड़े गए संदिग्ध युवक की पहचान एजेंसी एरिया निवासी रवि कोली के रूप में हुई है। बुधवार रात जब एजेंसी क्षेत्र के कुछ युवक बाईपास से चाय पीकर लौट रहे थे, तभी उन्हें एक युवक संदिग्ध अवस्था में कार का एलपीजी सिलेंडर ले जाता हुआ दिखाई दिया। टोके जाने पर वह घबरा गया और संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पूछताछ करने पर युवक ने स्वीकार किया कि उसने यह सिलेंडर रंग महल गार्डन के पास स्थित एक कार सर्विस सेंटर से चोरी किया है। पकड़े जाने के डर से उसने सिलेंडर वापस रखने की बात भी कही, लेकिन तब तक मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान गुस्साए लोगों ने युवक की धुनाई भी कर दी। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में छोटी-मोटी चोरियों की वारदाते लगातार बढ़ रही हैं। इसी संदेह के आधार पर युवकों ने उसे रोका था। सूचना मिलने पर देवली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।