Norat Mal Nama
07-Jan-2026
"
देवली पुलिस व परिवहन निरीक्षक ने 'थार' वालों का उतारा टशन"काली फिल्म उतार, कानून का आईना दिखाया
देवली ,राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत देवली में यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को प्रभावी एक्शन लिया। जयपुर चुंगी नाके और स्टेट बैंक चौराहे पर लगाए गए विशेष नाके के दौरान नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों को करवाई झेलनी पड़ी।
अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए न केवल नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों के चालान काटे, बल्कि मौके पर ही कारों के शीशों से काली फिल्म भी हटवाई। कार्रवाई के दौरान विशेष रूप से उन लग्जरी कारों को निशाना बनाया गया जिनके शीशों पर काली फिल्म लगी हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि कानूनन वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। कार्रवाई के दौरान कारों में सबसे ज्यादा संख्या 'थार' थी। पुलिस और परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने 4 से 5 कारों से काली फिल्म को मौके पर ही खुरचकर हटाया। वाहन स्वामियों को सख्त चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा काली फिल्म पाई गई तो भारी जुर्माना वसूलते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह स्टेट बैंक चौराहे पर यातायात पुलिस ने नाकेबंदी कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसा। इस दौरान रॉन्ग साइड ड्राइविंग, सीट बेल्ट न लगाने और बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल (एमवी) एक्ट के तहत एक दर्जन से अधिक चालान किए गए। चालानी कार्रवाई के साथ-साथ विभाग ने जागरूकता और सुरक्षा की दिशा में भी कदम उठाए। कोहरे के मौसम में सड़क हादसों को रोकने के लिए कई वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए। इनमें स्कूली बच्चों को ले जाने वाली बाल वाहिनियां भी शामिल थीं, ताकि धुंध में भी ये वाहन दूर से नजर आ सकें और संभावित हादसों को टाला जा सके। संयुक्त कार्रवाई के दौरान परिवहन निरीक्षक गंगाराम रेगर, कार्यवाहक यातायात प्रभारी किशन लाल, हेड कांस्टेबल रामभंवर सिंह, विजय सिंह और पुलिसकर्मी जयसिंह सहित विभाग की टीम सक्रिय रही।