Norat Mal Nama
05-Nov-2025
देवली शहर के पुराने अजमेर मार्ग पर बनास नदी की नेगडिया पुलिया से मंगलवार शाम डूबे तेली मोहल्ला निवासी कुणाल साहू पुत्र दुर्गेश साहू का शव, बुधवार सुबह गहन तलाशी अभियान के बाद आखिरकार मिल गया है
इससे पहले मंगलवार रात अंधेरे के कारण पुलिस और स्थानीय गोताखोरों द्वारा चलाया गया सर्च अभियान रोक दिया गया था। देवली थाने के हेड कांस्टेबल इमरान ने बताया कि बुधवार सुबह होते ही एसडीआरएफ़ की विशेष टीम ने नदी में फिर से सर्च अभियान शुरू किया। गहन तलाशी के कुछ ही देर बाद, टीम ने डूबे हुए युवक कुणाल साहू के शव को नदी से बाहर निकाला। शव मिलने की खबर मिलते ही घटनास्थल पर मौजूद कुणाल के परिजनों में कोहराम मच गया। दो बहनों का इकलौता भाई और एक साल पहले ही पिता (जो पूर्व में टॉकीज में मशीन ऑपरेटर थे) को खो चुके कुणाल की मौत से पूरे तेली मोहल्ले की इस गली में मातम पसर गया है।
परिजनों ने बताया कि घूमने गया था पैर फिसलने से नदी में गिर गया जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कर दिए
शव निकालने के बाद पुलिस ने देवली चिकित्सालय की मोर्चरी में रख दिया है। जहां पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई करके शव परिजनों को सौंप दिया