Norat Mal Nama
05-Oct-2025
श्री व्यापार महासंघ का प्रयास और डीआईजी ने किया सहयोग ,सब्जी मंडी क्षेत्र का गेट खोला
देवली ,शहर के व्यापारियों की मांग पर श्री व्यापार महासंघ देवली ने अपनी मांग उठाई और प्रयासों को सफलता तक पहुंचाया है।
दरअसल ममता सर्कल क्षेत्र के व्यापारियों ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल आरटीसी के सब्जी मंडी की दिशा वाले गेट के बंद होने से हो रहे व्यापारिक नुकसान को लेकर महासंघ से बात की व इसे खुलवाने का महासंघ के माध्यम से पिछले दिनों डीआईजी सीआईएसएफ से अनुरोध किया। इसे लेकर श्री व्यापार महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के नेतृत्व में सीआईएसएफ डीआईजी से मिला और उन्हें व्यापार पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव की जानकारी दी।
वहीं डीआईजी ने इस समस्या पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए गेट को खोलने का आश्वासन दिया था। अपने वादे को निभाते हुए डीआईजी ने तत्काल गेट को खोलने के आदेश जारी किए और रविवार से यह गेट खोल दिया गया। गेट खुलने से ममता सर्कल क्षेत्र के व्यापारियों में खुशी है।