Norat Mal Nama
05-Jan-2026
खाद्य सुरक्षा विभाग ने जारी किए 53 लाइसेंस
देवली , खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग टोंक की ओर से सोमवार को देवली की अग्रवाल धर्मशाला में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के खाद्य पदार्थ कारोबारियों, ठेले वालों, मेडिकल स्टोर संचालकों और किराना व्यापारियों ने पहुंचकर अपने लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन संबंधी कार्य पूरे कराए। शिविर में नए लाइसेंस बनवाने के साथ-साथ पुराने लाइसेंसों का नवीनीकरण भी करवाया। दिनभर चली प्रक्रिया के दौरान 53 लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन जारी किए गए। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन लाल गुर्जर, डीईओ अविनाश साहू, होमगार्ड रामेश्वर गुर्जर, जितेंद्र बैरवा और तिलक वर्मा ने दस्तावेजों की जांच की और मौके पर ही समाधान किया। शिविर के सफल आयोजन में श्री व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, महामंत्री उमाशंकर सोनू गोयल, मंत्री अंकित नाटाणी, सजग, राहुल ऐरन, संरक्षक राधेश्याम मालू, रतन मंगल, नीरज जैन, दीपक मंगल, दौलत जैन, नेमीचंद साहू और सतीष मालपानी उपस्थित रहे।