Norat Mal Nama
05-Jan-2026
जनसेवा समिति का स्नेह मिलन, खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई
देवली ,शहर के नेवरबाग बालाजी मंदिर परिसर में रविवार शाम जन सेवा समिति की ओर से कूपन आधारित स्नेह मिलन समारोह हुआ। यहां समिति के सदस्यों ने परिवार सहित भाग लिया। इस दौरान करीब 1200 व्यक्तियों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।
यहां बच्चों के लिए जलेबी रेस और चम्मच रेस आयोजित की गई। वहीं महिलाओं और पुरुषों के लिए कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। यह पुरस्कार समिति सदस्य लोकेश सेन द्वारा प्रायोजित किए गए थे, जिन्हें मुख्य अतिथि एसडीओं रुबी अंसार ने सौपें। समिति अध्यक्ष नवल मंगल ने लोकेश सेन और उनके छोटे भाई, पत्नी व महेश दाधीच का अभिनंदन किया। इस मौके पर बालाजी महाराज के भोग लगाकर सामूहिक भोजन प्रसादी हुई। सर्वाधिक कूपन विक्रय करने वालों और लकी कूपन के विजेताओं को पुलिस उपाधीक्षक हेमराज द्वारा पुरस्कार दिलाए गए। आयोजन में घीसालाल टेलर, सत्यनारायण गोयल, भंवरलाल नायक, महावीर जैन, राजेन्द्र जिंदल, राजेन्द्र शर्मा सावर, श्याम लाल पारीक, प्रहलाद शर्मा, चंद्रप्रकाश माहेश्वरी और राजेंद्र शर्मा ने सेवाएं दी।