Norat Mal Nama
05-Jan-2026
देवली,दांता को चांदली क्षेत्र में जोड़ने का विरोध
ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, पुनर्गठन पर जताई आपत्ति
देवली ,पंचायत समिति देवली के नवीन निर्वाचन क्षेत्रों के पुनर्गठन के प्रस्ताव के विरोध में सोमवार को दांता और सांवतगढ़ के ग्रामीणों ने लामबंद होकर विरोध व्यक्त किया। इसे लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी रूबी अंसार को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें उन्होंने ग्राम दांता को सीआर क्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 चांदली में शामिल किए जाने के निर्णय पर आपत्ति दर्ज कराई है। राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 98 के तहत दर्ज इस आपत्ति में ग्रामीणों ने भौगोलिक दूरियों का हवाला देते हुए इस बदलाव को अव्यावहारिक बताया है। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में किए जा रहे पुनर्गठन के तहत ग्राम दांता को पनवाड़-सांवतगढ़ क्षेत्र से हटाकर चांदली क्षेत्र में जोड़ा जा रहा है। ग्रामीणों का तर्क है कि ग्राम दांता से वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र पनवाड़ की दूरी मात्र दो से तीन किलोमीटर है, जबकि प्रस्तावित नए क्षेत्र चांदली की दूरी लगभग 10 से 12 किलोमीटर पड़ती है। इतनी अधिक दूरी होने के कारण स्थानीय निवासियों को प्रशासनिक और चुनावी कार्यों के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
ग्रामीणों ने मांग की है कि जनहित और सुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्राम दांता को पूर्व की भांति सीआर क्षेत्र निर्वाचन संख्या 7 पनवाड़ में ही यथावत रखा जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान दांता और सांवतगढ़ के ग्रामवासी उपस्थित रहे।