Norat Mal Nama
05-Jan-2026
कोहरे की ‘हैट्रिक’ से लोग बेहाल : ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्च
कामकाज पर लगा ब्रेक
देवली , देवली और आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड का सितम अब असहनीय होता जा रहा है। शनिवार और रविवार के बाद सोमवार को भी देवली ने कोहरे की 'हैट्रिक' पूरी कर ली।
लगातार तीसरे दिन पूरा इलाका घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में रहा, जिसने जनजीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। सोमवार सुबह जब लोग जागे, तो बाहर का नजारा सफेद धुंध की चादर से ढका था। हालांकि यह है कोहरा रविवार रात से छा गया था। विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें रेंगती नजर आईं। हालांकि रविवार को कोहरा कुछ कम हुआ था, लेकिन सोमवार को ठंड ने 'कमबैक' करते हुए गलन और बढ़ा दी। इस हाड़कंपाने वाली सर्दी का सबसे ज्यादा असर लोगों के स्वास्थ्य और दैनिक कामकाज पर पड़ रहा है। गलन इतनी तीखी है कि लोगों के हाथ-पैर और उंगलियां सुन्न पड़ रही हैं, जिससे रोजमर्रा के घरेलू काम और व्यापारिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। सर्दी के इस तीखे प्रहार ने बाजार की रंगत भी फीकी कर दी है। सुबह के समय दुकानदार और ग्राहक, दोनों ही अलाव के चारों ओर सिमटे नजर आए। टंकियों का पानी बर्फ जैसा ठंडा होने के कारण लोगों को नित्य कर्मों में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा चिंता उन अभिभावकों को है जिनके बच्चों के शीतकालीन अवकाश समाप्त होने वाले हैं। 6 जनवरी से स्कूल खुलने की तैयारी है, लेकिन मौसम के इन जानलेवा तेवरों को देखते हुए बच्चों की सेहत पर खतरा मंडरा रहा है। मौसम विशेषज्ञों का संकेत है कि आने वाले 48 घंटों में पारा और गिर सकता है, जिससे देवलीवासियों को फिलहाल इस 'कोल्ड टॉर्चर' से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।