Norat Mal Nama
05-Jan-2026
दूनी, दूनी विकास समिति के तत्वावधान में पोस्टकार्ड महाअभियान का शुभारंभ
दूनी विकास समिति के तत्वावधान में दूनी की तीन प्रमुख जनहितकारी मांगों को लेकर समिति के द्वारा पोस्टकार्ड महाअभियान का शुभारंभ किया गया। समिति के अविनाश पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि दूनी विकास समिति द्वारा आगामी बजट वर्ष 2026–27 में दूनी में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय तथा दूनी अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर की स्थापना की मांग को बजट में सम्मिलित कर उनकी घोषणा किए जाने हेतु यह अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत समिति के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं वित्त मंत्री को 500 से अधिक पोस्टकार्ड लिखकर भेजे जा रहे हैं। अभियान के दौरान समिति के सदस्य दूनी के मुख्य बाजार के व्यापारियों, विद्यार्थियों एवं वरिष्ठ समाजसेवियों से पोस्टकार्ड लिखवा रहे हैं, जिससे जनसमर्थन को व्यापक रूप दिया जा सके। इसके साथ ही समिति द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा आगामी बजट के लिए आमंत्रित किए गए ऑनलाइन सुझावों को ई-मेल के माध्यम से भी भेजा जा रहा है, ताकि दूनी की जनहितकारी मांगें शासन तक प्रभावी रूप से पहुँच सकें।