Breaking News
Thursday, 15-Jan-2026
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली : 5 घंटे तक चला घर में घुसने का खेल : गार्ड को बंधक बनाकर भी खाली लौटे नकाबपोश,शहर के गणेश रोड की वारदात

Norat Mal Nama 04-Jan-2026
देवली : 5 घंटे तक चला घर में घुसने का खेल : गार्ड को बंधक बनाकर भी खाली लौटे नकाबपोश,शहर के गणेश रोड की वारदात देवली ,शहर निवासी उद्यमी नवल किशोर मंगल के गणेश रोड स्थित घर पर शनिवार रात अज्ञात नकाबपोश बदमाशो ने वारदात का प्रयास किया। हालांकि, बंगले की मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के चलते चोर मुख्य परिसर के भीतर प्रवेश करने में असफल रहे। वारदात के अनुसार, देर रात करीब एक बजकर 10 मिनट पर नकाबपोश नकबजनों ने बंगले में प्रवेश किया। इससे पहले उन्होंने वहां गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड को चोरों ने हथियारों के दम पर डराया और उसके हाथ-पैर व मुंह बांधकर बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने छत और अन्य मार्गों से घर के भीतर घुसने की कोशिश की, लेकिन सभी प्रवेश द्वारों पर मजबूत होने से वे अंदर नहीं जा सके। हैरानी की बात यह है कि बदमाश यहां करीब 5 घंटे तक परिसर में ही मौजूद रहे और सुबह 6:20 बजे वहां से फरार हुए। वारदात के समय नवल किशोर मंगल और उनकी पत्नी घर के भीतर ही सो रहे थे। जिन्हें भनक तक नहीं लगी। लेकिन सुबह होने के बावजूद गार्ड हरिसिंह निवासी केसरपुरा, टीकड़ की ओर से अखबार और दूध नहीं लाने पर उन्हें शंका हुई। इसके बाद उन्होंने देखा तो उनके होश उड़ गए। पूरी वारदात यहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें नकाबपोश दिखाई दे रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्यों का संकलन किया। नवल किशोर मंगल द्वारा पुलिस थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।

Previous News

Top News