Norat Mal Nama
31-Aug-2025
*गणेश महोत्सव में आयोजित की मीना राव समाज द्वारा भजन संध्या*
देवली में विश्व हिंदू परिषद और धार्मिक उत्सव आयोजन समिति के तत्वाधान में चल रहे गणेश महोत्सव में गत रात्रि मीना राव समाज द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक योगेन्द्र कोटा एवं रणजीत नगर नैनवा समेत अन्य कलाकारों ने माताजी, गणेश जी, शिवजी, हनुमान जी, रामजी समेत अन्य भगवान के शानदार भजन प्रस्तुत किए। इस दौरान महिलाओं ने भजनों पर नृत्य भी किया तथा भजन संध्या में आए सभी श्रद्धालुओं ने गणेश जी की मनमोहक झांकी के दर्शन किए। महोत्सव समिति द्वारा सभी गायक कलाकारों का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को सांफे बंधवाए।