Norat Mal Nama
31-Aug-2025
पनवाड़ से 12वीं पैदल यात्रा चांदली मां हिंगलाज के पहुंची ध्वज चढ़ाया पाई पंगत प्रसादी
देवली उपखंड के पनवाड़ ग्राम से आज रविवार को चांदली स्थित हिंगलाज माता जी के पैदल यात्रा पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्रा संयोजक किशन सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पनवाड़ स्थित श्री बांकेरा माताजी एवं श्री अन्नपूर्णा गणेश जी महाराज से विधि विधान के अनुसार पूजा अर्चना करने के बाद डीजे के साथ में नाचते गाते हुए पैदल यात्री रवाना हुए। पैदल यात्रा से जुड़े शाला प्रबंधन समिति विधायक प्रतिनिधि राजकुमार खटीक, पारस सैनी, सांवरिया शर्मा, राजू मीणा, संपत सिंह नरूका , मीडिया प्रभारी महावीर प्रसाद माली, प्रशासक सत्यनारायण माली, पूर्व सरपंच पूरणमल वर्मा, पंचायत समिति प्रतिनिधि विनोद मीणा ने बताया कि यह पैदल यात्रा श्री अन्नपूर्णा गणेश जी महाराज कचहरी का चौक पनवाड़ से प्रारंभ हुई जो की सदर बाजार होते हुए आसन मोहल्ला होते हुए भूतेश्वर महादेव के दीपदान करके चांदली माताजी के लिए प्रस्थान हुई पैदल यात्रा के दौरान कहीं भामाशाहों ने फल फ्रूट का नाश्ता दिया गया और पैदल यात्रा शाम 5:00 बजे हिंगलाज माता जी के पहुंची जहां पर सभी पैदल यात्रियों ने माता जी के भोग लगाकर ध्वज चढ़ाया उसके बाद में पंगत प्रसादी ग्रहण की