Norat Mal Nama
31-Oct-2025
देवली,पेट्रोल पंप चौराहा स्थित नगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर भारत रत्न आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी पुण्यतिथि और पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जयंती नगर कांग्रेस कमेटी देवली के अध्यक्ष सौरभ जिंदल के नेतृत्व मनाई
,आज पेट्रोल पंप चौराहा स्थित नगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर भारत रत्न आयरन लेडी से विश्व विख्यात पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी पुण्यतिथि और पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जयंती नगर कांग्रेस कमेटी देवली के अध्यक्ष सौरभ जिंदल के नेतृत्व में छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई। जानकारी देते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता रमेश गोयल ने बताया कि इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गौ शाला में गायों को चारा भी डाला गया।इस अवसर पर अध्यक्ष सौरभ जिंदल पूर्व अध्यक्ष मुकेश गर्ग, विनोद पुजारी, किसान नेता सत्यनारायण सरसडी, मोती लाल ठागरिया ने दोनों की जीवनी पर प्रकाश डाला। विश्व जगत को परमाणु शक्ति से अहसास कराने, अमेरिकी राष्ट्रपति की मध्यस्थता स्वीकार नहीं करने, कड़ी मेहनत, पक्का इरादा,अनुशासन का सन्देश तथा शरीर की एक एक बूंद खून का कतरा भारत देश की एकता और अखंडता संप्रभुता को अक्षुण्ण बनाए रखने में काम आयेगा जैसी शहादत , पड़ोसी मुल्क में युद्ध जीत कर तिरंगा फहराने आदि पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला इसी प्रकार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के एक भारत श्रेष्ठ भारत, ओर उनके एकता और अखंडता संप्रभुता को अक्षुण्ण बनाए रखने पर देशभक्ति को लेकर दिये गये योगदान पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर टीकम चंद सेन, रमेश गोयल, मोहन सिंह नरूका, फ़ूल सिंह मीणा, डा पूरण मल, सम्पत सुवालका, राजीव जैन,राहुल सुवालका, राजू पाठक,अंकुर भारद्वाज, नीरज शर्मा आशीष सोनी, आदि उपस्थित थे।अंत में सांसद महोदय श्री हरीश चन्द्र मीणा के इकलोते पुत्र स्व हनुमंत भैया के आकस्मिक निधन पर नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।