Norat Mal Nama
31-Oct-2025
देवली, बाबा श्याम खाटू नरेश के जन्मोत्सव पर विशाल अन्नकूट महाप्रसादी भंडारा का आयोजन किया
टोंक जिले के देवली में बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ जगदीश धाम स्थल पर मनाया गया जिसने बाबा सुंदर झाँकी सजाकर सिंगार किया गया
भक्तो द्वारा ज्योत जलाकर बाबा को अन्नकूट का भोग लगाया गया सभी श्याम प्रेमियों ने बाबा के गुणगान करके बाबा की पूजा अर्चना की एवं बाद में सभी श्याम प्रेमियों ने बाबा के अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की इस अवसर पर देवली के हजारों श्याम प्रेमी ने अन्नकूट महाप्रसादी केभंडारे पर प्रसादी ग्रहण की