Norat Mal Nama
31-Oct-2025
देवली : पटेल नगर में महिला की चेन झपटने का प्रयास
सड़क पर गिरकर बेहोश हुई 80 वर्षीय वृद्धा
देवली , शहर के पटेल नगर क्षेत्र में गुरुवार रात बाइक सवार दो बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन झपटने का दुस्साहसी प्रयास किया। इस दौरान बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब तो नहीं हो पाए।
लेकिन इस छीना-झपटी के प्रयास में बुजुर्ग महिला सड़क पर धड़ाम से गिर गई और काफी देर तक बेहोश रही। यह वारदात रात करीब 8:30 बजे पटेल नगर निवासी 80 वर्षीय भंवरी देवी पत्नी मोतीलाल पापड़ीवाल के साथ हुई। पार्षद भीमराज जैन ने बताया कि भंवरी देवी पटेल नगर स्थित जैन मंदिर से दर्शन कर वापस अपने घर लौट रही थीं। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश आए और उन्होंने भंवरी देवी के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन छीनने की कोशिश की।
हालांकि, बदमाशों के हाथ केवल महिला की साड़ी का पल्लू आया, लेकिन झपट्टे से महिला अपना संतुलन खो बैठी और एकाएक सड़क पर गिरकर बेहोश हो गई। पास में चल रही एक महिला ने तुरंत परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद भंवरी देवी के पुत्र संजय पापड़ीवाल और अन्य परिजन उन्हें तत्काल देवली चिकित्सालय लेकर आए और भर्ती कराया। चिकित्सालय में करीब डेढ़ से दो घंटे बाद महिला को होश आया, लेकिन वह इस दौरान भी काफी देर तक सदमे में रहीं।
पार्षद जैन ने बताया कि फिलहाल भंवरी देवी के परिजनों की ओर से थाना पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। इस वारदात से यह स्पष्ट हो रहा है कि सोने की चेन झपटने वाला गिरोह देवली शहर में फिर से सक्रिय हो रहा है। लिहाजा महिलाओं को सचेत रहना होगा। बता दें कि पूर्व में दिगंबर जैन मंदिर के पास भी इस तरह की वारदात हो चुकी है।