Norat Mal Nama
30-Sep-2025
देवली में 14 फीट ऊंची प्रतिमा के साथ पूजा शुरू, दुर्गा पूजा महोत्सव
3 अक्टूबर को होगा समापन
देवली ,शहर में बंगाली समाज एवं मां दुर्गा सेवा समिति की ओर से श्री श्री शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन शुरू हो गया है। इस वर्ष समाज द्वारा अब तक की सबसे बड़ी दुर्गा माता की प्रतिमा स्थापित की गई है, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षक है।
मां दुर्गा सेवा समिति के द्वारा इस बार मां दुर्गा की 14 फीट की मिट्टी की प्रतिमा स्थापित की गई है। वहीं दुर्गा पांडाल में भगवान गणेश, लक्ष्मी माता, सरस्वती माता और भगवान कार्तिकेय की मूर्ति स्थापित की गई है। महोत्सव की शुरुआत 29 सितंबर को हुई, जिसमें सुबह नवपत्रिका प्रवेश, दोपहर में पुष्पांजलि और रात्रि में अर्द्धरात्रि पूजन का आयोजन हुआ। जबकि 30 सितंबर को प्रातःकाल अष्टमी पूजन, दोपहर में पुष्पांजलि और रात्रि 1:21 बजे संधी पूजन कार्यक्रम संपन्न होंगे।
इसके बाद एक अक्टूबर सुबह नवमी पूजन, जबकि 2 अक्टूबर को प्रातःकाल मंदिर परिक्रमा, दशमी पूजन और मां विदाई का आयोजन होगा। कार्यक्रम का समापन 3 अक्टूबर को माता के भव्य विसर्जन के साथ होगा। यह शोभायात्रा बंगाली कॉलोनी स्थित काली माता मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बनास नदी तट स्थित बोयडा गणेश मंदिर पर पहुंचेगी, जहां विसर्जन संपन्न होगा। शहर के श्रद्धालु बड़ी संख्या में प्रतिदिन इस आयोजन में भाग ले रहे हैं।