Norat Mal Nama
30-Jun-2025
देवली,श्री व्यापार मंडल के सदस्य ने दिया ईमानदारी का परिचय.......
देवली, श्री व्यापार मंडल के सदस्य अपने निजी कार्य से सेंट्रल बैंक गए थे बाहर आने पर उन्हें अनुमानित 15 से 20000 रुपए लागत का एक एंड्राइड मोबाइल रोड पर लावारिस अवस्था में मिला मोबाइल मिलने पर आसपास के क्षेत्र में जानकारी की लेकिन वहां पर उसका सही हकदार नहीं मिला तत्पश्चात उन्होंने देवली थाने में पहुंचकर दीवान जावेद जी अहमद से संपर्क किया एवं जांच कर उसके सही हकदार बोडा निवासी रोहित जी मीणा को श्री व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेश जी अग्रवाल की दुकान पर बुलाकर सदस्य सोनू जी गोयल अंकित जी नाटाणी राजेश जी नाटाणी के सामने सही हकदार रोहित जी को मोबाइल दिया मोबाइल प्राप्त कर मोबाइल मालिक ने सभी को धन्यवाद दिया और वक्तव्य कहा आज भी बहुत से लोगों में ईमानदारी जिंदा है धन्यवाद