Breaking News
Friday, 04-Jul-2025
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली,बांध पर पुलिस के निर्देशों को नजरअंदाज कर रहे युवा,लिहाजा हो रहे हैं मौत के शिकार

Norat Mal Nama 30-Jun-2025
देवली,बांध पर पुलिस के निर्देशों को नजरअंदाज कर रहे युवा,लिहाजा हो रहे हैं मौत के शिकार देवली ,क्षेत्र के बीसलपुर बांध में मानसून सत्र के दौरान सैर सपाटे और पिकनिक के लिए आने वाले युवाओं व लोगों।की संख्या बढ़ने लगी है, लेकिन पुलिस और प्रशासन के निर्देशों के बावजूद यह युवा चेतावनी बोर्ड के निर्देशों का उल्लंघन कर नदी में नहा रहे हैं, जो जानलेवा बन रहा है। जिससे लोगों की डूबकर मौत हो रही है। रविवार को जयपुर के कालाडेरा निवासी राहुल पुत्र ओमप्रकाश रेगर की डूबने से मौत हो गई, जो अपने तीन दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था। जबकि इससे पहले जयपुर निवासी जोरावर सिंह भी यहां डूबकर काल का ग्रास बन चुका है। चेतावनी बोर्ड के बावजूद लापरवाही पिछले दिनों टोंक में हुई 8 जनों के डूबने की घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने यहां डाउनस्ट्रीम और ऊपर की ओर आधा दर्जन से अधिक चेतावनी बोर्ड लगाए हैं, जिन पर नदी में अधिक गहराई होने, यहां शराब नहीं पीने, मत्स्य आखेट नहीं करने और पूर्व में यहां डूबकर कई लोगों की जान चली जाने की बात लिखी गई है। इसके बावजूद युवा इसे नजरअंदाज कर रहे हैं। वही यहां नशे में मौज मस्ती करना ज्यादा नुकसान देय साबित हो रहा है। युवाओं को यह समझना चाहिए कि यह देवस्थान है और अब तक यह देखा गया है कि शराब आदि का सेवन करने वाले लोग यहां अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। आखिर फिर लापरवाही क्यों हो। हालांकि पुलिस यहां पानी की दिशा में जाली लगाने की तैयारी कर रही है, ताकि युवा इस दिशा में नहीं जा सकें। इसके अलावा भी अन्य उपायों पर विचार किया जा रहा है, जिससे हादसों को रोका जा सके। हालांकि पुलिस प्रशासन केवल लोगों को जागरुक कर सकता है। बाकी नियमों की पालन करना आमजन की भी ड्यूटी है। अतिरिक्त स्टाफ लगाने की जरूरत मानसून सत्र के दौरान यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ती जाएगी, और लापरवाह लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आएंगे। लिहाजा, जिला पुलिस अधीक्षक को यहां पूर्व की तरह मानसून सत्र के दौरान अतिरिक्त पुलिसकर्मी लगाने चाहिए, जिससे कि नदी की ओर जाने से लोगों को रोका जा सके। फिलहाल, बीसलपुर चौकी पर महज एक हेडकांस्टेबल नियुक्त है, जो अपर्याप्त है। वही बीसलपुर क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्किंग की भी समस्या है। इसके अलावा बीसलपुर बांध परियोजना को भी यहां सुरक्षा के बंदोबस्त करने चाहिए।

Previous News

Top News