Norat Mal Nama
30-Jun-2025
स्थानीय सांसद ने शोक संवेदना व्यक्त की
देवली ,लोकसभा सांसद हरिश्चंद्र मीना ने रविवार रात विवेकानंद कॉलोनी स्थित वरिष्ठ पार्षद भीमराज जैन के घर पहुंचकर उनकी माता मनभर देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया।
सांसद मीणा कांग्रेस नेता किस्तूर चंद मीणा के साथ जैन के घर पहुंचे और उनकी माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने भीमराज जैन से उनकी माता की उम्र और निधन की जानकारी ली। इस दौरान कांग्रेस नेता मुकेश गोयल, राहुल बलसोरा समेत मौजूद थे। इससे पहले पूर्व मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी, प्रमोद जैन भाया समेत बड़े नेता शोक व्यक्त कर चुके हैं। पार्षद जैन की माता का निधन गत 19 जून को हुआ था।