Norat Mal Nama
30-Jun-2025
टोंक,श्री नामदेव छीपा समाज हितकारिणी समिति जिला टोंक की मासिक बैठक श्री नामदेव छीपा समाज भवन कुंडियों के बालाजी टोंक में संपन्न हुई, नये जिला अध्यक्ष पद का चुनाव 20 जुलाई को होगा
महामंत्री मनीष नामा ने बताया कि बैठक में
सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष कल्याण मल नामा एवं अन्य समाज बंधुओ द्वारा नामदेव जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर बैठक की शुरुआत की गई। तत्पश्चात सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिए गए :-
1 अध्यक्ष पद हेतु आगामी चुनाव 20 जुलाई को रखे जाएंगे ।
2 इससे पूर्व सभी ब्लॉक में सक्रिय सदस्यों की ₹500 की रसीद एवं साधारण सदस्यों की ₹100 की रसीद काटकर नए सदस्य बनाए जाएंगे । जो व्यक्ति ₹500 की रसीद कटवाता है ,उसे चुनाव में वोट देने का अधिकार दिया जाएगा । सदस्यता अभियान की अंतिम तिथि 15 जुलाई रखी गई है।
3. 15 जुलाई 2025 तक श्री नामदेव छीपा समाज हितकारिणी समिति टोंक की मीटिंग में सभी ब्लॉक से कटने वाली रसीदों की संख्या के आधार पर निर्वाचक नामावली 16 जुलाई को तैयार की जाएगी ।
4 17 जुलाई को अध्यक्ष पद हेतु नामांकन दाखिल किया जाएगा।
5 अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने हेतु₹5100 नगद राशि जमा करवाई जाएगी ।
6. 18 जुलाई को नाम वापसी।
7. 20 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे अध्यक्ष पद हेतु चुनाव जिला मुख्यालय पर स्थित श्री नामदेव छीपा समाज भवन कुंडियों के बालाजी में किए जाएंगे।