Norat Mal Nama
30-Oct-2025
श्रीबालाजी गौशाला में गोपाष्टमी पर्व मनाया, गौमाता की पूजा की
देवली श्री बालाजी गोशाला बीजवाड़ में गुरुवार को गोपाष्टमी पर्व धार्मिक आस्था एवं भावना के मनाया गया।
गौशाला समिति के रामलाल धाकड़ और महावीर कुमावत ने बताया कि गोपाष्टमी पर सुबह गौशाला में ग्रामवासियों द्वारा गोमाता का विधि-विधान से पूजन किया गया। श्रद्धालुओं ने गाय को माला पहनाकर, गुड़ खिलाकर उनका पूजन किया और आरती कर वंदना की। इस अवसर पर गोपालक विकास सुमन, हेमराज दरोगा और पशु चिकित्सक शिवसिंह को भी सम्मानित किया गया। ग्रामीणों ने गोशाला के लिए दान भी किया। यहां देवली पंचायत समिति प्रधान बनवारी लाल चौधरी भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि कार्तिक शुक्ल अष्टमी को गोपाष्टमी पर्व मनाते आ रहे हैं। उन्होंने गोमाता की सेवा के लिए हर समय तैयार रहना चाहिए।
इस मौके पर ऋतुराज गुर्जर, नारायण धाकड़ रतनपुरा, विनोद माहुर सिरोही, सरपंच भंवर कुमावत, समिति अध्यक्ष हेमराज धाकड़, पूर्व सरपंच पदम जैन, उपसरपंच सांवर लाल गुर्जर, शंकर कुड़ी, बद्री मेघवंशी, रामेश्वर कुड़ी, भंवर जाट, केदार गुर्जर, रणजीत सिंह, छीतर सिंह राजपूत, गोपाल चरड, सत्यनारायण प्रजापत, मनोज वैष्णव, जगदीश बोहडा, शिवराज चौहान आदि मौजूद थे। देवली में भी सार्वजनिक गौशालाओं में श्रद्धालुओं ने गौमाता की पूजा अर्चना कर गोपाष्टमी मनाई। लोगों गौमाता की पूजा कर परिक्रमा की।