Norat Mal Nama
30-Oct-2025
ट्रैक्टर ट्राली ने ली युवक की जान, जहाजपुर मार्ग पर हुआ हादसा
देवली ,शहर के जहाजपुर मार्ग पर अमरवासी स्थित राजीव गांधी महाविद्यालय के समीप गुरुवार सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की जान चली गई। छोटी बहन को लेने जा रहा था युवक
सूचना पर हनुमान नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। सहायक उप निरीक्षक दुर्गालाल ने बताया कि मृतक अजय पुत्र दुर्गालाल मीणा, निवासी घाटी का बाड़ा, थाना जहाजपुर है। मृतक अजय के भांजे मोहित ने बताया कि उनके मामा अजय गुरुवार सुबह प्रदीप नगर में उनकी छोटी बहन नीतू को लेने बाइक से आ रहे थे। इसी दौरान राजीव गांधी महाविद्यालय के करीब एक ट्रैक्टर ट्राली ने उन्हें टक्कर मार दी।
जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई, जिन्होंने विरोध प्रदर्शन किया और करीब डेढ़ घंटे तक शव नहीं उठाने दिया। बाद में पुलिस की समझाइश पर परिजन और ग्रामीण सहमत हुए। मृतक के भांजे मोहित ने बताया कि उनके मामा गुजरात के सोलर प्लांट फैक्ट्री में काम करते थे। वह अविवाहित है। मृतक अजय के जीजा रामप्रसाद की पिछले दिनों मौत हुई थी।
जिसके चलते वह अपनी छोटी बहन नीतू को पीहर ले जाने के लिए प्रदीप नगर देवली आ रहे थे। इसी बीच, यह हादसा अजय की जान ले बैठा। हनुमान नगर पुलिस ने शव को देवली चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है।