Norat Mal Nama
03-Oct-2025
देवली, पनवाड़ में विजयादशमी पर गुरुवार को एक पथ संचलन का आयोजन किया गया।समाज के लिए संगठित रहे, खंड संचालक ने किया शस्त्र पूजन
देवली, पनवाड़ में विजयादशमी पर गुरुवार को एक पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस उत्सव का आरंभ मुख्य अतिथि और खंड संचालक लक्ष्मीकांत पारीक ने शस्त्र पूजन और दीप प्रज्वलन के साथ किया।
इस मौके पर उन्होंने संघ के 100 वर्षों के गौरवशाली इतिहास एवं कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला और सभी स्वयंसेवकों से समाज के लिए संगठित रहने का आह्वान किया। यह पथ संचलन शहर खंड कार्यवाहक देवली पानमल खींची और डॉ. पीएल जांगिड़ के नेतृत्व में हुआ। पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवक पूरे अनुशासन के साथ गांव की सड़कों से होकर गुजरे। इस दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया और भारत माता के जयकारे लगाए।
कार्यक्रम में खंड बौद्धिक शिक्षण प्रमुख महावीर नामा, जितेंद्र कुमार, राजकुमार खींची सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।