Norat Mal Nama
03-Jan-2026
टोंक,आज दिनांक 3 जनवरी 2026 शनिवार को संत नामदेव भवन, कुंडियों के बालाजी टोंक पर श्री नामदेव छीपा समाज हितकारिणी समिति जिला टोंक के द्वारा एवं रंगाई छपाई कला प्रकोष्ठ इकाई अखिल भारतीय श्री नामदेव छीपा महासभा समिति टोंक जयपुर के तत्वाधान में दस्तकार कार्ड बनाने हेतु शिविर का आयोजन रखा गया जिसमें अखिल भारतीय श्री नामदेव समाज महा समिति के महामंत्री श्री अवधेश पांडे की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम श्री नामदेव जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। शिविर में समाज बंधुओ एवं महिलाओं के दस्तकार कार्ड हेतु 102 फॉर्म भरे गए इस कार्ड के लाभ बारे में श्री दिनेश गोठरवाल द्वारा और ओमप्रकाश नामा टोंक वालों ने जानकारी दी।कार्यक्रम में हितकारिणी समिति टोंक के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण नामा रामबाबू नामा,उमेश नामा,रामपाल राजेश नामा,संगीता ,मनीष नामा रम्मू नामदेव,दीपक हनुमान मन्नू नामा,भगवान एवं अन्य समाज बंधु एवं महिलाओं ने भाग लिया