Norat Mal Nama
03-Jan-2026
"स्कूल खुलने से पहले सर्दी का 'फाइनल राउंड': कोहरे की चादर ने ढका देवली
टंकियों में जमा बर्फ जैसा पानी"
विजिबिलिटी शून्य होने से थमी रफ्तार
देवली। नए साल के साथ ही देवली और आसपास के इलाकों में कुदरत का कड़ा मिजाज देखने को मिल रहा है। शनिवार सुबह समूचा क्षेत्र बर्फीली सर्दी और कोहरे की घनी सफेद चादर में लिपटा नजर आया।
कोहरा इतना सघन था कि विजिबिलिटी बेहद कम रह गई, जिसके चलते सड़कों पर जनजीवन की रफ्तार पूरी तरह थम गई। राष्ट्रीय राजमार्ग और मेगा हाईवे समेत मार्गों से गुजरने वाली रोडवेज व निजी बसों सहित अन्य वाहनों को सुबह के समय भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन चालक दिन में भी हेडलाइट जलाकर रेंगते हुए आगे बढ़ने को मजबूर दिखे।
तापमान के आंकड़ों ने भी ठिठुरन का अहसास कराया। शनिवार सुबह का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सुबह 7:30 बजे तक बढ़कर महज 8 डिग्री तक ही पहुंच पाया। मौसम विभाग के अनुसार आज अधिकतम तापमान 20 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है। हाड़कंपाने वाली इस ठंड ने सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों और कामकाजी लोगों को प्रभावित किया है। हालांकि 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश होने से बच्चों को राहत मिली है, लेकिन सर्दी के तेवरों ने पहले ही अपनी रंगत दिखाना शुरू कर दिया है। कोहरे का आलम यह था कि सुबह 9:30 बजे तक सूरज के दर्शन नहीं हुए और जनजीवन पूरी तरह से ओझल रहा। घरों की छतों पर रखी टंकियों का पानी बर्फ की तरह ठंडा हो गया, जिससे दैनिक कार्यों में भारी दुश्वारियां पेश आईं। सर्दी से बचाव के लिए लोग घरों में अलाव का सहारा लेते दिखे, वहीं बाजारों में चाय की स्टॉल पर गर्मागर्म चुस्कियों के साथ सर्दी भगाने के लिए लोगों की खासी भीड़ जमा रही। यदि इससे पहले भी दो-तीन बार कोहरा देखा गया, लेकिन शनिवार का यह घना कोहरा लंबे समय तक टिके रहने के कारण इस सीजन का अब तक का सबसे प्रभावशाली कोहरा माना जा रहा है।