Norat Mal Nama
29-Sep-2025
एशिया कप जीत: देवली में दीवाली से पहले आया 'दीपोत्सव', सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब
देवली ,एशिया कप के फाइनल में भारत की शानदार जीत के बाद देवली में देर रात तक जश्न का माहौल छाया रहा। टीम इंडिया की जीत की पुष्टि होते ही युवा सड़कों पर उतर आए और जमकर आतिशबाजी कर झूम उठे।
यह उत्साह ऐसा था कि मानो दीपावली से पहले ही 'दीपोत्सव' मनाया जा रहा हो। पूरे शहर में कई जगहों पर ज़मीनी और आसमानी आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा। क्रिकेट प्रेमी और युवा ढोल की थाप पर नाचते हुए और तिरंगा लहराते हुए शहर के प्रमुख बाजारों से गुजरे। युवाओं का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शहर के रोडवेज बस स्टैंड परिसर में भी पार्षद पंकज जैन, पारस साहू मोंटी, अनुज समेत दर्जनों युवाओं ने इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया। गौरतलब है कि रविवार रात दुबई में हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम की। भारत-पाकिस्तान के इस रोमांचक मुकाबले में एक बार फिर भारत की जीत ने देवली के लोगों को गर्व और खुशी से भर दिया। रोमांचक मुकाबला ने देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। उल्लेखनीय है कि हर बार पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत से मात खाती है।