Norat Mal Nama
29-Jun-2025
चातुर्मास को लेकर मुनि प्रणीत सागर का मंगल प्रवेश 3 जुलाई को
देवली , आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के शिष्य जैन मुनि प्रणीत सागर महाराज का आगामी 3 जुलाई को देवली में चातुर्मास को लेकर मंगल प्रवेश होगा। गत 10 वर्षों के अंतराल के बाद जैन मुनि का देवली में चातुर्मास हो रहा है।
वही चातुर्मास को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। यह चातुर्मास श्री अग्रवाल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में विवेकानंद कॉलोनी स्थित पार्श्वनाथ धर्मशाला में होगा। चातुर्मास कमेटी के मंत्री नेमीचंद जैन एवं प्रवक्ता सत्य प्रकाश जैन (बघेरा) ने बताया कि जैन मुनि प्रणीत सागर इंदौर से विहार करते हुए सावर पहुंचे हैं। जहां वे फिलहाल विराजमान है। जैन मुनि का चातुर्मास को लेकर आगामी 3 जुलाई सुबह 8 बजे देवली के जहाजपुर चुंगीनाका पर मंगल प्रवेश होगा।
इसके बाद जैन मुनि मुनि चंद्र प्रभु मंदिर, महावीर मंदिर, शांतिनाथ मंदिर होते हुए पार्श्वनाथ धर्मशाला पहुंचेंगे। चातुर्मास कमेटी की ओर से मंगल प्रवेश को लेकर तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शहर में मंगल प्रवेश के लिए जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। वहीं बैंड बाजे, ढोल, पुष्प वर्षा के साथ जुलूस आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि जैन मुनि के संघ में क्षुल्लक विधेय सागर भी शामिल है।