Breaking News
Friday, 04-Jul-2025
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

सरोली दूनी,शिव पब्लिक स्कूल, सरोली ने 12वीं, 8वीं बोर्ड के बाद 10वीं बोर्ड में जिले मे दिया सर्वोच्च परिणाम - छात्रा एकता चौधरी 95%कुलदीप मीणा विज्ञान वर्ग 96% एवं कला वर्ग में तनिषा कंवर 96%, सुमन चौधरी

Norat Mal Nama 29-May-2025
सरोली दूनी,शिव पब्लिक स्कूल, सरोली ने 12वीं, 8वीं बोर्ड के बाद 10वीं बोर्ड में जिले मे दिया सर्वोच्च परिणाम - छात्रा एकता चौधरी 95%कुलदीप मीणा विज्ञान वर्ग 96% एवं कला वर्ग में तनिषा कंवर 96%, सुमन चौधरी 96% वही 8वीं बोर्ड में 36 विद्यार्थियों के “A” ग्रेड रही। सरोली ,दूनी,बोर्ड परीक्षा परिणामों में सरोली स्थित शिव पब्लिक स्कूल ने नए कीर्तिमान स्थापित किए है। विद्यालय ने 8वीं, 12वीं और अब 10वीं बोर्ड में भी जिले में अपनी पहचान अपने रिजल्ट के द्वारा कायम की है, हमेशा की तरह इस बार भी बोर्ड के घोषित परिणाम में 40 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है प्रबंध निदेशक पवन माहेश्वरी ने बताया कि दसवीं की घोषित परिणाम में एकता चौधरी 95%, देवेंद्र चौधरी 93%, मधु बैरवा 92.50%, रिद्धि चौधरी 92.17%, अंकित कुमार जाट 92%, बबलेश गुर्जर 91.83%, नीरज कुमार मीणा 90.50%, मोहम्मद फैजान 90%, प्रतिशत अंक प्राप्त करके शिव पब्लिक स्कूल, सरोली का नाम रोशन किया। गौरतलब है कि शिव पब्लिक उच्च माद्यमिक विद्यालय में 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में कुल 40 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया एवं वही 86 छात्राओं ने गार्गी पुरस्कार में अपना नाम चयन करवा कर सभी को गौरवान्वित महसूस करवाया है। प्रधानाध्यापक भंवर लाल गुर्जर ने बताया कि आठवीं बोर्ड घोषित परिणाम में भी 36 विद्यार्थियों के “ए” ग्रेड आने पर विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। दसवीं बोर्ड प्रभारी शंकर बराला ने बताया कि निदेशक महोदय द्वारा हॉस्टल में 95 प्रतिशत एवं अन्य के 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर विजयोत्सव में छात्रा को स्कूटी व छात्र को मोटरसाइकिल बतौर उपहार प्रदान की जाएगी। 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने पर छात्रों को लैपटॉप एवं 8वीं बोर्ड परीक्षा में सभी विषय में “ए” ग्रेड लाने पर विद्यार्थियों को रेंजर साइकिल प्रदान की जाएगी। ऋषिपाल गुर्जर ने बताया कि हॉस्टल के छात्र कुलदीप मीणा के 96 प्रतिशत बनने पर संस्था की तरफ से छात्र को मोटरसाइकिल उपहार के तौर पर प्रदान की जाएगी। पूर्व में भी कई छात्रों को मोटरसाइकिल व स्कूटी प्रदान की गई है, और दर्जनों विद्यार्थियों को लैपटॉप व साइकिल प्रदान की गई है। परीक्षा प्रभारी रमेश शेरवाल ने बताया कि कई वर्षों से विद्यालय में कई दर्जन भर विद्यार्थी उत्कृष्ट परिणाम देते हुए आए हैं तथा कई छात्रों का इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड पद्माक्षी अवार्ड में चयन हो चुका है, विद्यालय निरंतर छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है एवं लगातार उत्कृष्ट परिणाम देकर विद्यार्थियों को कोटा, सीकर, जयपुर जैसी दूर की मार से बचने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में ही अच्छा वातावरण प्रदान कर रहा है। इसी क्रम में निशुल्क ग्रीष्मकालीन कक्षाओं का आयोजन भी करवाया जा रहा है।

Previous News

Top News