Norat Mal Nama
29-Apr-2025
देवली, परशुराम भवन एवं वैदिक विद्यालय का विधायक गोपीचंद मीणा, पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन सहित जहाजपुर प्रधान ने किया शिलान्यास
देवली,नेवर बाग बालाजी मंदिर के सामने हनुमान नगर क्षेत्र में टीलावत परिवार द्वारा परशुराम भवन हेतु निःशुल्क दी गई भूमि पर जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, जहाजपुर प्रधान श्रीमती कौशल्या देवी शर्मा सहित परशुराम भवन एवं वैदिक विद्यालय समिति अध्यक्ष किशोर शर्मा व देवली पालिकाध्यक्ष नेमीचंद जैन ने पूजा अर्चना एवं मंत्रोच्चार के साथ शिलान्यास किया। कार्यक्रम पंडित कैलाश चंद शर्मा के सानिध्य में संपन्न हुआ। ट्रस्ट का गठन कर रजिस्ट्रेशन करवाने की प्रक्रिया हेतु विधायक गोपीचंद मीणा ने 1 लाख 11 हजार की नगद राशि दी, वहीं परशुराम भवन में परशुराम भगवान की मूर्ति के लिए पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन ने भी 2 लाख रुपए नगद दिए। इस दौरान विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि देश में भाजपा सरकार के आने के बाद राम मंदिर निर्माण, महाकाल कॉरिडोर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर सहित विभिन्न मंदिरों का जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है, वहीं देवस्थान विभाग के विभिन्न मंदिरों का भी नवीनीकरण एवं जीर्णोद्धार हो रहा है। वर्तमान युग में संस्कार विलुप्त हो रहे हैं, आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाने हेतु वैदिक विद्यालयों की सख्त आवश्यकता है। हमारी पीढ़ियां संस्कारवान तभी बनेगी जब उनको संस्कार दिए जाएंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि परशुराम भवन में संचालित वेद विद्यालय आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आश्वासन देता हूं मैं परशुराम भवन निर्माण एवं वेद विद्यालय के निर्माण हेतु तन मन धन से हमेशा हाजिर रहूंगा। इसी के साथ उन्होंने पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन से भी कहा कि हनुमान नगर क्षेत्र की जमीनों के कन्वर्जन से पालिका में खूब आय होती है आप भी इसमें सहयोग करें। इस दौरान वैदिक विद्यालय समिति अध्यक्ष किशोर शर्मा ने पंचायत समिति के फंड से चारदिवारी निर्माण हेतु 10 लाख रुपए देने की घोषणा करते हुए कहा कि आप लोगों में मुझे अध्यक्ष बनाकर जो जिम्मेदारी दी है उसे पूर्ण किए बिना मैं चैन से नहीं बैठूंगा। कार्यक्रम के दौरान पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि सर्व ब्राह्मण समाजसे में सदैव जुड़ा रहा हूं कई वर्षों से मेरी हार्दिक इच्छा थी कि में भगवान परशुराम की मूर्ति कहीं लगाऊं जिसका समय अब आया है और यह सौभाग्य मुझे मिला है जिसके लिए मैं सर्व ब्राह्मण समाज का आभार व्यक्त करता हूं पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन ने मूर्ति के लिए ₹2 लाख देने के साथ-साथ कहा कि आगे भी मैं यथासंभव सहयोग करता रहूंगा।
इस दौरान समाज के प्रमुख व्यक्तियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में राजेंद्र शर्मा ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान सत्यनारायण सरसड़ी, भामाशाह टीलावत परिवार के नवल किशोर शर्मा, कमल शर्मा, उत्तम शर्मा, नीरज शर्मा सहित कृष्ण गोपाल शर्मा, अमितेश भारद्वाज, गिरिराज जोशी, योगेश दाधीच, सत्यनारायण पाराशर, मनीष पाराशर, कैलाशचंद पंचोली, रमेश चास्टा, नवल किशोर चतुर्वेदी, गौरव चतुर्वेदी, ओमप्रकाश उपाध्याय, रामपाल उपाध्याय, सत्येंद्र जोशी सहित सैंकड़ों ब्राह्मण बंधु मौजूद रहे।