Norat Mal Nama
29-Apr-2025
निःशुल्क परामर्श शिविर एक मई को
देवली , शहर के जहाजपुर चुंगी नाका स्थित महेश नर्सिंग होम में एक मई को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर में जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. राकेश वर्मा मरीजों को परामर्श देंगे। डॉ. वर्मा टैगोर हॉस्पिटल, मानसरोवर (जयपुर) से जुड़े हुए हैं और वे घुटना और जोड़ प्रत्यारोपण में विशेषज्ञ है। शिविर में घुटनों का दर्द, कुल्हे के जोड़ों में दर्द, घुटनों में टेढ़ापन, सिढ़ियां चढ़ने-उतरने में कठिनाई और जोड़ों में दर्द के कारण चाल में फर्क आने सहित समस्याओं से संबंधित रोगी अपना परामर्श ले सकते हैं। शिविर प्रत्येक माह के प्रथम गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित किया जाएगा।
इस शिविर में आरजीएचएस, चिरंजीवी लाभार्थियों को भी लाभ मिलेगा। निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन शारदा सोसायटी के सौजन्य से किया जा रहा है।