Norat Mal Nama
29-Dec-2025
200 से अधिक प्रतिभाएं सम्मानित हुई,
'अंसारी दर्पण का विमोचन भी किया
देवली , अंसारी वेलफेयर सोसाइटी कोटा द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा, चिकित्सा और खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों की 200 से अधिक विभूतियों को 'सनद-ए-ऐजाजी' और मोमेंटो देकर नवाजा गया।
इस दौरान समाज की उपलब्धियों पर आधारित 'अंसारी दर्पण पुस्तिका 2026' का विमोचन भी किया गया। सोसाइटी के सदर इंजीनियर सिराज अंसारी व मुख्य संपादक रिजवानुद्दीन अंसारी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खलीलाबाद के सिराज कादरी व अध्यक्ष सुजाउद्दीन अंसारी रहे।
समारोह में देवली की खुशी अंसारी (12वीं में 97%), डॉ. इरितिका, डॉ. आकिब, और पदोन्नत हुए प्रिंसिपल खुर्शीद जहां व हारून अंसारी को रूप से सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में एम. इरफ़ान जौनपुरी, डॉ. नौरिन सदफ़, डॉ. अरशद अंसारी और डॉ. अजीजुल्लाह शीरानी मौजूद रहे। वक्ताओं ने समाज के विकास के लिए शिक्षा और एकजुटता को जरूरी बताया।